ITI question answer turner fitter machinist in hindi


ITI Question Answer Turner Fitter Machinist in Hindi


ITI question answer turner fitter machinist in hindi



ITI Question Answer Turner Fitter Machinist in Hindi

1* लेथ मशीन के उपर से  चिप्स हटाने के लिए किस का प्रयोग किया जाता है?
उत्तर :-   ब्रुश।

2* सेंटर किस मेटल के बने होते हैं?
उत्तर :- कार्बन स्टील (Carbon Steel)

3* लेथ मशीन के हैड स्टॉक स्पिण्डल (Headstock Spindle) में कौन सा सेंटर फिट किया जाता है?
उत्तर :- लाइव सेंटर (Live Centre)

4* सतह के खुरदरेपन को क्या कहते हैं?
उत्तर :- रफनैस (Roughness)

5*  ड्रिल का क्या कार्य है?
उत्तर :- जॉब में गोल सुराख करना।

6* लेथ मशीन बेड (Lathe Machine Bed ) किस मेटल के बने होते हैं?
उत्तर :- कास्ट आयरन (Cast Iron)

7* कैप्शन लेथ मशीन (Caption Lathe Machine) पर चूड़ियां (Threads) किसके द्वारा काटी जाती है?
उत्तर :- टेप (Tap), डाई (Die) और चेजर (Changer)

8* माइक्रोमीटर (Micrometre) का फ्रेम किस धातु का बना होता है?
उत्तर :- इन्वायर स्टील (Enviar Steel), फोर्ज स्टील (Forged steel) या कास्ट आयरन (Cast Iron)

9* होनिंग अलाउंस (Honing Allowance) कितना रखा जाता है?
उत्तर :- 0.01 मि०मी०

10* टी०पी०आई०(T.P.I.) का फुल फॉर्म क्या है?
उत्तर :- थ्रेड पर इंच (Thread Per Inch)

ITI Question Answer Turner Fitter Machinist in Hindi


11* लिमिट (Limit)कितने प्रकार के होते हैं?
उत्तर :- 1= हाई लिमिट (High Limit), 2= लो लिमिट (Low Limit)

12* पेसकस का क्या कार्य है?
उत्तर :- स्क्रू को कसना और खोलना।

13*हेक्सा फ्रेम (Hacksaw Frame) किस धातु के बनाए जाते हैं ?
उत्तर :- नरम / माइल्ड स्टील (Mild Steel)

14* थ्री जॉ चक (Three Jaws Chuck) और किस नाम से जाना जाता है?
उत्तर :- सेल्फ सैंटरिंग चक (Self Centring chuck)।

15* छः पहल बोल्ट के हेड पर कितने डिग्री का चैम्पर होता है?
उत्तर :- 30 डिग्री

16* मिट्रिक थ्रेड (Metric Thread) कटिंग टूल के कटिंग एज का एंगल कितने डिग्री होता है?
उत्तर :- 60 डिग्री

17*बी०एस०डब्ल्यू० (B.S.W.) का फुल फॉर्म क्या है?
उत्तर :- ब्रिटिश स्टैंडर्ड विट्बर्थ (British Standard Witworth)

18* साधारण हथौड़े (Hammer) किस मेटल के बनाए जाते हैं?
उत्तर :- कास्ट स्टील (Cast Steel)

19* ऑयल गन का क्या कार्य है?
उत्तर :- मशीनी पुर्जों में ऑयल देना।

20* 1 इंच में कितने सूत होते हैं?
उत्तर :- 8 सूत होते हैं।


ITI Question Answer Turner Fitter Machinist in Hindi



21* स्टील रूल (Steel Rule) / स्केल किस काम आता है?
उत्तर :- लंबाई मापने के काम आता है।

22* स्क्राइबर (Scriber) किस धातु का बनाया जाता है?
उत्तर :- हाई कार्बन स्टील (High Carbon Steel)

23* कार्बन स्टील (Carbon Steel) को कितने तापमान पर टेम्पर किया जाता है?
उत्तर :- 550°C से 600°C तक

24* बफिंग व्हील (Buffing Wheel) को और किस नाम से जाना जाता है?
उत्तर :- बाब्ज

25* टेलस्टॉक द्वारा टेपर काटने की विधि को क्या कहते हैं?
उत्तर :- ऑफसेट विधि (Offset Method)

26*लेथ मशीन पर पतली और लंबी जॉब को सहारा देने के लिए कौन सा औजार काम में लिया जाता है?
उत्तर :- गाइड / स्टेडी (Steady)

28* किल निकालने के लिए कौन से हैमर का प्रयोग किया जाता है?
उत्तर :- जम्बूर हैमर (Claw Hammer)

29* माइक्रोमीटर (Micrometre) किस सिद्धांत पर काम करता है?
उत्तर :- नट ओर बोल्ट के सिद्धांत पर।

30* साइनबार (Sine-Bar) में सूराख क्यों किए जाते हैं?
उत्तर :- जॉब के साथ क्लैम्प करने के लिए।


ITI Question Answer Turner Fitter Machinist in Hindi

31* जॉब को मापने पर प्राप्त होने वाली साइज को क्या कहते हैं?
उत्तर :- रियल साइज (Real Size)

32* एल स्क्वायर (L Square) में कितने डिग्री होती है?
उत्तर :- 90 डिग्री

33* धातु (Metal) के किस गुण के कारण बर्तन बनते हैं?
उत्तर :- प्लास्टिसिटी (Plasticity)

34* टूल रूम लेथ मशीन (Tool Room Lathe Machine) के स्पिण्डल की अधिकतम गति (Speed) प्रति मिनट कितनी होती है?
उत्तर :- 2500 चक्र प्रति मिनट।

35* चूड़ी गैज (Screw Pitch Gauge) का प्रयोग कहां पर किया जाता है?
उत्तर :- चूड़ी की पिच नापने के लिए।

36* बेंच वाइस (Bench Vice) की बॉडी किस मेटल की बनी होती है?
उत्तर :- बेंच वाइस (Bench Vice) की बॉडी कास्ट आयरन (Cast Iron) की बनी होती है।

37* एक इंच मे कितने मि॰मी॰ होते है?
उत्तर :- एक इंच मे 25.4 मि॰मी॰होते है।

38* वर्नियर कैलिपर (Vernier Caliper) का आविष्कार किसने किया था?
उत्तर :- पैरी वर्नियर (Pierre Vernier)

39* आजकल भारत में माप की कौन सी प्रणाली प्रचलित है?
उत्तर :- M.K.S. प्रणाली (Metre Kilogram Second)

40* चूड़ी के सबसे ऊपरी भाग को क्या कहते हैं?
उत्तर :- क्रेस्ट (Crest)

ITI Question Answer Turner Fitter Machinist in Hindi


41* टेपर टैप में आगे की कितनी चूड़ियों को ग्राइंड करके टेपर किया जाता है?
उत्तर :- 6 से 10 चूड़ियां।

42* रेती (File) किस धातु की बनाई जाती है?
उत्तर :- हाई कार्बन स्टील (High Carbon Steel)

43* लेथ मशीन के किस पार्ट पर कटिंग टूल क्लैंप किया जाता है?
उत्तर :- टूल पोस्ट (Tool Post)

44* स्वैज ब्लॉक (Swage Block) किस धातु का बना होता है?
उत्तर :- कास्ट स्टील (Cast Steel)

45* सेंटर पंच के पॉइंट की डिग्री कितनी होती है?
उत्तर :- 90 डिग्री

46*  क्लीयरैंस मुख्यत: किस गैज से मापी जाती है?
उत्तर :- फिलर गेज (Feeler Gauge)

47* बी०एस०डब्ल्यू० चूड़ी के पिच का एंगल कितने डिग्री होता है?
उत्तर :- 55 डिग्री

48* तापक्रम मापने के मीटर को क्या कहते हैं?
उत्तर :- थर्मामीटर (Thermometer)

49* एक किलोमीटर में कितने मीटर होते हैं?
उत्तर :- 1000 मीटर

50* ब्रिटिश प्रणाली में लंबाई की इकाई क्या है?
उत्तर :- फुट (Foot)

ITI Question Answer Turner Fitter Machinist in Hindi



Post a Comment

0 Comments