I.T.I. Turner Trade question answer in Hindi
I.T.I. Turner Trade question answer in Hindi
1* कैप्सटन लेथ मशीन (Caspsten Lathe Machine) तथा टरैट लेथ मशीन (Turret Lathe Machine) का टरैट हेड Turret Head कहां लगा होता है?
उत्तर :- बैड पर (Bed)
2* एक्मी चूड़ी (Acme Thread) का कोण कितने डिग्री होता है?
उत्तर :- 29 डिग्री
3* बेसिक नाप पर अधिकतम छूट को क्या कहते हैं?
उत्तर :- हाई लिमिट (High Limit)
4* लंबे जॉब को थ्रू करने के लिए किस औजार का प्रयोग किया जाता है?
उत्तर :- स्टैडी रैस्ट (Sstudy Rest)
5* टैस्ट बार (Test Bar) द्वारा किसकी सीधाई चैक की जाती है?
उत्तर :- सैंटरों की (Centres)
6* लेथ मशीन पर जॉब को थ्रू देखने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है?
उत्तर :- मार्किंग ब्लॉक (Marking Block)
7* जॉब टर्निंग के बाद सिर पर बनी बावरी समाप्त करने के लिए कौन सी प्रक्रिया की जाती है?
उत्तर :- चैम्फरिंग (Chamfering)
8* सॉलिड लेथ कटिंग टूल किस मेटल के बने होते हैं?
उत्तर :- हाई स्पीड स्टील (High Speed Steel)
9* हेड स्टॉक (Head Stock), कैरिज (Carriage) और टेलस्टॉक (Taill Stock) किस पर फिट होते हैं?
उत्तर :- बैड पर (Bed)
10* चौकोर टूल पोस्ट में कितने टूल पकड़े जा सकते हैं?
उत्तर :- चार
I.T.I. Turner Trade question answer in Hindi
11* किसी नट के द्वारा बोल्ट पर एक चक्कर में तय की गई दूरी को क्या कहते हैं?
उत्तर :- लीड (Lead)
12* वर्किंग के दौरान टरैट हैड का दूसरा टूल कैसे बदला जाता है?
उत्तर :- टरैट हैड को अपने स्थान पर लाकर
13* छः पहल टरैट हैड में एक साथ कितने टूल पकड़े जा सकते हैं?
उत्तर :- छः टूल
14* टैप (Tap), ड्रिल (Drill), रीमर (Rimmer) किस टाइप के टूल है?
उत्तर :- मल्टीपाइंट टूल (Multipoint Tool)
15* टूल पोस्ट (Tool Post) कहां फिट होता है?
उत्तर :- कंपाउंड रेस्ट पर (Compound Rest)
16* लेथ मशीन के लीड स्क्रु पर कौन सी चुड़ी होती है?
उत्तर :- एक्मी चूड़ी (Acme Thread)
17* लेथ मशीन के चक का क्या कार्य है?
उत्तर :- जॉब को पकड़ना
18* फिनिशिंग कट के लिए लेथ मशीन की स्पीड को क्या करते हैं ?
उत्तर :- स्पीड बढ़ाते हैं
19* टर्नर (Turner) व्यवसाय की मुख्य मशीन कौन सी है?
उत्तर :- लेथ मशीन (Lathe Machine)
20* लेथ मशीन पर कार्य करते समय वर्कर को कैसे कपड़े नहीं पहनने चाहिए?
उत्तर :- ढीले कपड़े नहीं पहनने चाहिए
I.T.I. Turner Trade question answer in Hindi
21* आउटसाइड कैलीपर (Outside Caliper) किस काम आता है?
उत्तर :- बाहरी व्यास, लंबाई और चौड़ाई मापने के लिए
22* मापने वाले औजार (Measuring Tool) किस धातु के बने होते हैं?
उत्तर :- हाई स्पीड स्टील (High Speed Steel)
23* भारत में मशीनों का प्रयोग कब से होने लगा?
उत्तर :- आजादी के बाद से
24* सबसे पहले बनी लेथ का क्या नाम था?
उत्तर :- ट्री लेथ (Tree Lathe)
25* आधुनिक लेथ मशीन बनाने का श्रेय किसको जाता है?
उत्तर :- हेनरी माउडस्ले
26* बेंच लेथ मशीन के बेड की लंबाई कितनी होती है?
उत्तर :-1450 मि० मी०
27* लेथ मशीन के बेड पर बने वेज (Ways) कितने प्रकार के होते हैं?
उत्तर :- दो प्रकार :- 1 – वी वेज (V Ways) 2 – फ्लेट वेज (Flat Ways)
28* टम्बलर गियर (Tumbler Gear) क्या काम करता है?
उत्तर :- लीड स्क्रू की चाल की दिशा को परिवर्तित करता है
29* बाॅल सेंटर का प्रयोग कब किया जाता है?
उत्तर :- ऑफसेट विधि से टर्निंग करते समय
30* डॉग कैरियर (Dog Carrier) का प्रयोग कब किया जाता है?
उत्तर :- इसका प्रयोग दो सेंटर के बीच में जॉब को पकड़कर घुमाने के लिए किया जाता है।
I.T.I. Turner Trade question answer in Hindi
31* रफ टर्निंग (Rough Turning) से क्या अभिप्राय है?
उत्तर :- इसमें जॉब की अधिकतम सतह काटने के लिए गहरे कट लिए जाते हैं।
32* फेसिंग (Facing) किसे कहते हैं?
उत्तर :- जॉब का बाहरी सिरा समतल करना फेसिंग कहलाता है।
33* रेडियस टूल (Radius Tool) का क्या प्रयोग हैं?
उत्तर :- जिन जाॅबों की सतह पर गोलाई में खांचे व उभरे हुए स्थान बनाने होते हैं, वहां रेडियस टूल का प्रयोग किया जाता है।
34* मीट्रिक पद्धति (Metric Method) में फीड की इकाई क्या है?
उत्तर :- मिली मीटर प्रति चक्कर
35* ब्रिटिश प्रणाली (British Method) में फीड की इकाई क्या है?
उत्तर :- इंच प्रति चक्कर
36* वायर गेज (Wire Gauge) किस प्रयोग में लाया जाता है?
उत्तर :- वायर गेज से किसी तार या शीट की मोटाई मापी जाती है।
37* यूनिवर्सल सरफेस गेज (Universal Surface Gauge) का क्या उपयोग है?
उत्तर :- यूनिवर्सल सरफेस गेज के द्वारा किसी भी जॉब में एक्यूरेट मार्किंग की जा सकती है।
38* बैल पंच (Bell Punch) का क्या प्रयोग है?
उत्तर :- गोल जॉब पर सेंटर लगाए जाते हैं।
39* ग्रेड (Grade) के अनुसार रफ फाइल (Rough File) में प्रति इंच कितने दांते होते हैं?
उत्तर :- 20 से 25 दांते प्रति इंच
40* हेक्सा ब्लेड (Hacksaw Blade) किस मेटल के बने होते हैं?
उत्तर :- हाई कार्बन स्टील (High Carbon Steel), हाई स्पीड स्टील (High Speed Steel), टंगस्टन एलॉय स्टील (Tungsten Alloy Steel)
I.T.I. Turner Trade question answer in Hindi
41* टैप (Tap) का क्या कार्य है?
उत्तर :- किसी वर्कपीस पर अंदरूनी चूड़ी निकालना।
42* डाई नट (Die Nut) का प्रयोग कहां किया जाता है?
उत्तर :- डाई नेट के द्वारा पुरानी चूड़ी को ठीक किया जाता है।
43* स्पैनर (Spanner) का क्या प्रयोग है?
उत्तर :- नट बोल्ट कसने और खोलने के लिए।
44* बाॅल पेन हैमर (Ball Pein Hammer) कहां प्रयोग किया जाता है?
उत्तर :- रिवट / रिपट (Rivet) की पूंछ को पीटकर फैलाने के लिए।
45* पावर हैमर (Power Hammer) क्या है?
उत्तर :- यह एक प्रकार की मशीन है। यह बिजली से चलती है। इसके द्वारा भारी जॉब को पीट कर फोर्ज किया जाता है।
46* टॉलरेंस (Tolerance) किसे कहते हैं?
उत्तर :- जॉब में दी गई हाई लिमिट (High Limit) ओर लो लिमिट (Low Limit) के अंतर को टॉलरेंस कहते हैं।
47* एनीलिंग (Annealing) क्रिया क्या है?
उत्तर :- हार्ड धातु (Hard Metal) को हिट ट्रीटमैंट (Heat Treatment) के द्वारा मुलायम बनाने की विधि।
48* लुब्रिकैन्ट (Lubricants) किसे कहते हैं?
उत्तर :- दो रगड़ खाने वाले भागों के बीच में जो चिकनाई दी जाती है, उसे लुब्रिकैन्ट कहते हैं।
49* पोर पॉइंट किसे कहते हैं?
उत्तर :- किसी भी तेल का वह तापमान जिस पर वह जमना शुरू कर दे, वह उस तेल का पोर पॉइंट है।
50* काउंटर बोरिंग (Counter Boring) किसे कहते हैं?
उत्तर :- ड्रील करने के बाद बाहरी सिरे को कुछ बड़ा करना काउंटर बोरिंग कहलाता है।
0 Comments